Bhadohi

Apr 25 2024, 09:28

भदोही लोकसभा सीट से बीएसपी ने बदला प्रत्याशी:इरफान अहमद बबलू को बनाया उम्मीदवार, तीन दिन पूर्व अतहर अंसारी को मिला था टिकट

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही (78) लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी को बदल दिया। तीन दिन पूर्व पार्टी द्वारा डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी को उम्मीदवार घोषित किया गया था। अब उनकी जगह पर पार्टी ने भदोही नगर के बाजार सलावत खां मोहल्ला निवासी इरफान अहमद बबलू को प्रत्याशी घोषित किया है। इरफान अहमद बबलू बहुजन समाज पार्टी से 1998 से जुड़े हुए हैं।

फिलहाल कुछ माह पहले तक BSP के भदोही जिला प्रभारी थे। वह बीएसपी के मंडल कोआर्डिनेशन भी रह चुके हैं। इससे तीन दिन पूर्व बीएसपी ने डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया था। वे नगर के पीरखांपुर मोहल्ले के सभासद है। उनकी पत्नी 2023 में भदोही नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष चुनी गई थी। स्थानीय निकाय चुनाव में भदोही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद इरफान अहमद बबलू ने अपनी बहन के लिए पार्टी से टिकट मांगा था और वह उम्मीदवार घोषित हो गई थी।

लेकिन बाद में पार्टी ने डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी की पत्नी नरगिस अतहर अंसारी को उम्मीदवार घोषित किया और वह जीत भी गई थी।बसपा द्वारा भदोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए। इरफान अहमद बबलू कालीन का कारोबार करते हैं। नगर के बाजार सलावत खां मोहल्ले में ही कालीन कंपनी है। वहीं से वे कालीन का विदेशों में निर्यात करते हैं।

Bhadohi

Apr 24 2024, 17:36

100 से डेढ़ सौ रुपए में बिक रहा मिट्टी का घड़ा

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।गर्मी का प्रकोप अब चरम पर पहुंचने लगा है। तपति धूप व उसम भरी गर्मी से बेहाल हुए लोग बीमार पड़ जा रहा है।

ऐसे में मिट्टी से बने घड़ा व मटकी व ठीला लादे कुम्हार बिक्री को निकल जा रहे हैं। इन दिनों मिट्टी से बना ठीला व मटकी सौ से डेढ़ सौ रुपए में बिक रहा है। गर्मी बढ़ने से देशी फ्रिज यानी घड़ों की मांग में वृद्धि हो गई है। चिकनी मिट्टी की बढ़िया गुणवत्ता व मटके की परत काफी पतला बनने से लोगों को खूब भा रहा है।

मिट्टी का बर्तन बनाने वाले ओमप्रकाश प्रजाति बताया कि स्वास्थ्य के मद्देनजर घड़े का पानी काफी लाभदायक है। वैसे तो पानी जीवन का आधार है। लेकिन यदि पानी मटके का तो उसके गुण क‌ई गुना बढ़ जाते हैं। घड़े का पानी पीने से हमें क‌ई रोग से छुटकारा मिल जाता है। मिट्टी के घड़े में रखा पानी एक तो कुदरती तौर पर शुद्ध होता है।

Bhadohi

Apr 24 2024, 17:26

जनसभा,रोड शो को करें आवेदन

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम कुंवर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में राजनैतिक दल के लोगों को जनसभा, रैली,रोड शो के लिए परमिशन लेगा होगा। परमिशन कलेक्ट्रेट ( परामिशन मेल) या ईसीआई के सुविधा पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

बताया कि लोकसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए राजनैतिक दल के पदाधिकारियों व उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए एकल खिड़की व्यवस्था ( परमिशन सेल ) की स्थापना की गई है। सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक एकत्र खिड़की क्रियाशील रहेगी।

Bhadohi

Apr 24 2024, 17:25

तीस से अधिक डाकघरों में नहीं है पोस्टमैन ,शाखा डाकघरों में डाकियों की कमी के कारण हो रही दिक्कत

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।उप डाकघर ज्ञानपुर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के 30 शाखा डाकघरों में पोस्टमैन की तैनाती नहीं है। इससे लोगों को रजिस्ट्री व अन्य पत्र विलंब से प्राप्त होते हैं। जहां पोस्टमैन नहीं है। वहां शाखा पोस्टमास्टरों को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके बावजूद क्षेत्रों में समय से पत्र वितरित नहीं हो पा रहे हैं। डाक विभाग का रजिस्ट्री व पत्र वितरण सेवाओं के अलावा बैंकिंग व बीमा क्षेत्र में भी काम होता है।

ज्ञानपुर उप डाकघर से संबद्ध 10 शाखा डाकघरों का संचालन होता है। इसमें से क‌ई शाखा डाकघरों में पोस्टमैन की तैनाती नहीं है। इससे लोगों को असुविधा हो रही है तो डाक विभाग का काम भी प्रभावित हो रहा है। शाखा डाकघरों के उपभोक्ताओं को समय से जरूरी पत्र व अन्य दस्तावेज नहीं मिल पा रहे हैं। ग्राहकों को एटीएम कार्ड, चेकबुक, न्यायालय नोटिस व आदि पत्र समय से नहीं मिल पा रहे हैं।

डाकिया की कमी दूर करने लिए विभागीय स्तर पर भर्ती हुई है। मौजूदा समय में क‌ई डाकघरों में यह दिक्कत दूर हो गई है। जहां अभाव है, वहां पत्र वितरण के लिए शाखा पोस्ट मास्टर को जिम्मेदार दी गई है। पोस्टमैन की तैनाती किए जाने की प्रक्रिया विभागीय स्तर से चल रही है।

विकास वर्मा डाक निरीक्षक

Bhadohi

Apr 23 2024, 15:00

नामांकन में दो स्तरीय सुरक्षा के रहेंगे इंतजार

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 29 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। नामांकन के दौरान दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। दोनों की कमान सीओ के साथ में होगी। हर स्तर पर 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। नामांकन के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जिले में 29 अप्रैल से 6 म‌ई तक नामांकन होगा।

सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चलने वाले नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। नामांकन स्थल पर दो स्तरीय बैरिकेडिंग होगी। दोनों में 18-18 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। दोनों की कमान एक - एक सीओ के हाथों में होगी। इसके अलावा नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वाहनों की पार्किंग के इंतजाम नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर होंगे। नामांकन के 200 मीटर के दायरे में कोई भी दो पहिया वाहन,चार पहिया वाहन नहीं पहुंच सकेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि नामांकन की तैयारियां पूरी कर हो गई है। नामांकन स्थल पर दो लेकर की सुरक्षा व्यवस्था होगी। इसे लेकर में एक सीओ की तैनाती होगी। 200 मीटर के दायरे में वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।

Bhadohi

Apr 23 2024, 13:46

नहरों में फटी दरार,पशु - पक्षी व्याकुल

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। सूर्यदेव की ताप से नहरों में दरार फटने लगी है। प्रचंड गर्मी में प्याब से व्याकुल हुए पशु - पक्षी भटक रहे हैं। करोड़ों की लागत से बने मनरेगा तालाब में भी धूल उड़ रही है। ऐसे में बेजुबान प्यास बुझाने को बस्ती की तरफ बढ़ रहीं हैं।

घड़रोज, बंदर,सियार, आवारा,पशु व खरगोश बस्ती की तरफ बढ़े नहीं कि कुत्ते दौड़ लेते हैं। ऐसे में प्यास बुझाना तो दूर जाना बचाना भी मुश्किल हो जाता है। सूखे नहरों में पानी छोड़ दी जाए तो पशु - पक्षी को काफी राहत मिल जाएगी। सूखे नहर में पानी छोड़ने की मांग बार - बार जा रही है। लेकिन विडंबना ही है कि संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

Bhadohi

Apr 23 2024, 13:43

भदोही में धूमधाम से मनाई गया हनुमान जन्मोत्सव

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भारतीय संस्कृति में सनातन धर्म के अनुसार रामदूत हनुमान की महिमा अपार है। इनकी भक्ति व शक्ति से जीवन के समस्त संकटों का शीघ्र निवारण हो जाता है। यही वजह है इन्हें संकट मोचन की उपाधि से विभूषित किया गया है।

वानर राज केशरी और माता अंजनी के पुत्र भगवान हनुमान का जन्म महोत्सव वर्ष में दो बार मनाने की पौराणिक मान्यता है। प्रथम चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि तथा द्वितीय कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में वीरों के वीर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है ‌आज के शुभ दिन मंगलवार को जन्मोत्सव होने पर जगह जगह बड़े ही धूमधाम से मंदिरों में मनाया जा रहा है।

मंदिरों में सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी है,हर कोई बजरंग बली को मनाने में लगा है।

आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि हर वर्ष चैत्र पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्रावतार हनुमानजी का जन्म त्रेतायुग में चैत्र पूर्णिमा तिथि पर सुबह के समय हुआ था। हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विधिवत पूजा आराधना के साथ चोला,तेल और सिंदूर चढ़ाने का भी विधान है। हनुमान जी की भक्ति भाव से पूजा करने पर अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं।

इस दिन हनुमान चालीसा बजरंग बाण और हनुमान बाहुक का पाठ करने से जन्म कुंडली के अकाल मृत्यु योग भी नष्ट हो जाएंगे। इनकी आराधना के फलस्वरूप सभी अशुभ ग्रह शुभ फल देने को विवश हो जाते हैं।

हनुमानजी की आराधना करने से साधक को आठ सिद्धियां और नवों प्रकार की निधियां स्वतरु प्राप्त हो जाती है क्योंकि हनुमानजी को माता सीता ने ऐसा आशीर्वाद दिया है कि जो कोई भी हनुमान जी की पूजा आराधना करेगा। उसे यह उपलब्धि प्राप्त हो जाएगी। हनुमानजी की आराधना करने से समस्त प्रकार के रोग दुःख का नाश हो जाता है।

Bhadohi

Apr 22 2024, 17:26

मातम में बदली खुशियां, बेटे की शादी से बोलेरो चलाकर लौट रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। कोइरौना थाना इलाके में बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में अपने ही बेटे की शादी से घर लौट रहे बोलेरो चालक की मौत हो गई, जबकि एक और सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने शव पीएम जांच भेज दिया है। दुर्घटना से मृतक परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।दरअसल, भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी शिवचरन बिन्द 48 उर्फ दरोगा के पुत्र बालमुकुंद बिन्द की रविवार शाम को प्रयागराज की हंडिया थाना इलाके के भीटी क्षेत्र में बारात गई थी।

बताते हैं कि सोमवार सुबह शिवचरन बिन्द बारात विदाई के उपरांत एक और व्यक्ति को बिठाकर सामान के साथ बोलेरो गाड़ी से घर लौट रहे थे। सुबह करीब 11 अपने घर से कुछ दूर भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के रैयापुर में पहुंचे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी असंतुलित होकर जंगीगंज-धनतुलसी मार्ग किनारे मौजूद चिलबिल के भारी भरकर पेड़ में जा टकराई। दुर्घटना में जहां बोलेरो के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं मौके पर ही बोलेरो चालक शिवचरन उर्फ दरोगा ने दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में एक और सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आशंका व्यक्त की गई है, रात्रि शादी में जगने के कारण सम्भवतः चालक को नींद आई होगी, जिससे हादसा हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। साथ ही विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम की खुशियां मातम में बदल गई है।

एक तरफ घर में नई बहू के आगमन पर स्वागत की तैयारी चल रही थी, दूसरी तरफ परिवार के प्रमुख व्यक्ति की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक तीन पुत्रों क्रमशः बालमुकुंद बिन्द, महेश एवं जय सिंह का पिता था। पत्नी उषा देवी सहित सभी स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Bhadohi

Apr 22 2024, 16:22

अब डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में नहीं दिखेंगे वीर महान

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। बड़े - बड़े रेसलरों के छक्के छुड़ाने वाले गोपीगंज के होलपुर निवासी रिकू सिंह राजपूत वीर महान अब डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में नहीं दिखेंगे। खास लुक और रिंग में दमदार प्रदर्शन से कम समय में विश्व फलक पर छाए रिंकु सिंह राजपूत ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को गुड बाॅय कह दिया है। वीर महान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा... बात जब भारतवासियों के मान सम्मान की आ जाए तो त्याग सबसे पहले गुड बाॅय डब्लूडब्लूडब्लू। रिकू सिंह राजपूत के इस फैसले पर परिजनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

छोटे भाई राजन सिंह ने कहा कि यह उनका फैसला है। इसके बारे में वहीं बता सकते हैं। वीर महान ने पोस्ट में रेसलिंग छोड़ने के कारणों को साझा नहीं किया है। क्षेत्र में चर्चा है कि रिंकू सिंह सियासी अखाड़े में उतर सकते हैं। उनके माथे पर त्रिपुंड,गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर भारतीय वेशभूषा में वीर महान जब डब्ल्यूडब्ल्यूई में रिंग में उतरते थे तो विदेशी रेसलरों के पसीने छूट जाते थे। उनका पैतृक आवास गोपीगंज क्षेत्र कोलापुर गांव में है। रिंकू सिंह राजपूत के पिता ट्रक ड्राइवर थे। रेलसर रिंकू पहले भाला फेंक खिलाड़ी थे।

Bhadohi

Apr 22 2024, 16:21

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 29 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन,छह म‌ई तक प्रत्याशियों को नामांकन का मिलेगा मौका, कलेक्ट्रेट परिसर में तैयार शुरू

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। आगामी 29 अप्रैल को जिले में चुनावी अधिसूचना जारी होगी। 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। छह म‌ई तक प्रत्याशियों को नामांकन का मौका मिलेगा। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन पत्रों की बिक्री समेत अन्य कार्यों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोमवार से कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग की गई। चुनाव आयोग के मुताबिक भदोही लोकसभा क्षेत्र में छठवें में 25 म‌ई को मतदान होगा। जिले सभी महत्वपूर्ण दलों की ओर से प्रत्याशियों की तस्वीर भी लगभग साफ हो चुकी है। इंडिया गठबंधन से जहां ललितेश पति त्रिपाठी मैदान में हैं।

वहीं भाजपा से डॉ विनोद बिंद और बसपा से अतहर अंसारी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में गहमागहमी बढ़ गई है। जिले में निर्वाचन की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी। जिसके बाद नामांकन पत्रों की खरीद और नामांकन का कार्य शुरू किया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन कर्मी कागजों को दुरुस्त करने में जुट हुए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 29 अप्रैल से कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 11 से तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो छह म‌ई तक चलेगी। 29 से ही प्रत्याशी नामांकन पर्चा भी भर सकेंगे।

चुनाव शेड्यूल

अधिसूचना -29 अप्रैल 2024

नामांकन की अंतिम तिथि-6 म‌ई

नामांकन पत्रों की जांच -7 म‌ई

वापसी की अंतिम तिथि - 9 म‌ई

मतदान - 25 म‌ई 2024

मतगणना- 4 जून 2024